कलयुगी दुल्हन 20 लाख रुपये के जेवर और 60 लाख रुपये की संपत्ति अपने नाम कराकर प्रेमी संग फरार

कलयुगी दुल्हन 20 लाख रुपये के जेवर और 60 लाख रुपये की संपत्ति अपने नाम कराकर प्रेमी संग फरार

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में 20 लाख रुपये के जेवर और 60 लाख रुपये की संपत्ति अपने नाम कराकर प्रेमी के साथ बहू के भागने का मामला सामने आया है, लेकिन यहां पति ने नहीं, बल्कि ससुर ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।

पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ससुर का आरोप है कि बहू का शादी के पहले से ही प्रेम प्रसंग था। बहू, उसके प्रेमी और बहू के परिवार वालों पर मिलकर योजना के तहत ठगी का आरोप लगाया है।

वर्ष 2019 में हुई थी शादी
मामला एक कारोबारी परिवार से जुड़ा बताया जा रहा है। कुशीनगर के फाजिलनगर स्थित धनौजी रोड़ निवासी खुर्शीद आलम ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें कहा है कि उन्होंने वर्ष 2019 में अपने बेटे की शादी मनतशा फलक पुत्री अफाक उर्फ मुन्ना निवासी नया किला सीवान, थाना नगर (बिहार) के साथ की थी। खुर्शीद का आरोप है कि मनतशा का शादी से पहले से ही सीवान के रहने वाले किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था।

चाचा को भी दिलवाए साछे सात लाख रुपये
आरोप है कि शादी के बाद से बहू ने उनके बेटे से 20 लाख रुपये के जेवरात बनवा लिए। इसके बाद सीवान में करीब 60 लाख रुपये कीमत वाले एक प्लॉट की अपने नाम से रजिस्ट्री करा ली। इतना ही नहीं, लाखों रुपये की बीमा पॉलिसी भी बहू ने अपने नाम से खुलवा लीं। खुर्शीद का आरोप है कि बहू एक हफ्ते पहले अपने मायके गई थी। जहां से ईद पर अपने चाचा रिजवान के साथ उनके घर आई थी। किसी जरूरी काम का हवाला देकर उसने चाचा को साढ़े सात लाख रुपये उधार दिलवा दिए और फिर चाचा के साथ ही वापस अपने मायके लौट गई। तब से बहू फोन तक नहीं उठा रही है।

अगले दिन बेटा ससुराल गया तो होश उड़ गए
अगले दिन खुर्शीद का बेटा जब अपनी ससुराल पहुंचा तो उसके होश उड़ गे। जानकारी मिली कि उसकी पत्नी मनतशा अपने प्रेमी गुलफाम जफर के साथ फरार हो गई है। इसके बाद जब बेटे ने उधार लिए रुपये वापस मांगे तो ससुराल वाले धमकी देने लगे। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रही है।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने