अधिवक्ताओं को हर महीने मिलेगा 5 हजार पेंशन,अनुराग पांडे

अधिवक्ताओं को हर महीने मिलेगा 5 हजार पेंशन,अनुराग पांडे

जौनपुर। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य अनुराग पांडे ने कहा कि प्रदेश के अधिवक्ताओं को अब हर महीने 5 हजार पेंशन दी जाएगी। साथ ही अधिवक्ता कल्याण निधि की धनराशि की सीमा बढ़ाकर ₹ पांच लाख कर दी गई है।

पांडे मछलीशहर अधिवक्ता संघ के सभागार में उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पांडे ने बताया कि 70 साल से ऊपर के सभी अधिवक्ताओं को अब 5 हजार पेंशन महीने की पेंशन प्रदान की जाएगी। बताया कि अधिवक्ता कल्याण निधि की धनराशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है। कहा कि जनपद के 86 जूनियर अधिवक्ताओं को 5 हजार पेंशन रुपए महीना स्टाइपेंड 3 सालों तक के लिए दिया जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने बार के 4 अधिवक्ताओं को पंद्रह हजार -पंद्रह हजार की धनराशि का चेक प्रदान किया, जोकि उनकी बीमारी से संबंधित था।
बार काउंसिल सदस्य ने अधिवक्ताओं को बताया की पहले अधिवक्ताओं को अपनी हर जरूरत के लिए बार काउंसिल दौड़ना पड़ता था लेकिन उनका प्रयास है कि अब बार काउंसिल के प्रतिनिधि स्वयं चलकर अधिवक्ताओं के द्वार तक पहुंचे।
अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष भरत लाल यादव एडवोकेट और संचालन महामंत्री कमलेश कुमार एवं अवनींद्र दत्त दुबे ने किया।  इस अवसर पर दिनेश चंद सिन्हा, केदारनाथ यादव, श्रीवास्तव, प्रेम बिहारी यादव, कुंवर भारत सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, संदीप गुप्ता, विनोद दूबे सहित तमाम उपस्थित रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने