पुलिस ने लूट की घटना में शामिल 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार,कब्जे से एक लाख 15 हजार रुपए किया बरामद

पुलिस ने लूट की घटना में शामिल 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार,कब्जे से एक लाख 15 हजार रुपए किया बरामद

आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने कमीशन पर पैसे बढ़ाने के नाम पर एक लाख की लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छह लुटेरों के कब्जे से एक लाख 15 हजार बरामद किया है। मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि 25 जुलाई को पीड़ित राजकुमार सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी मुरारपुर ने थाना देवगांव पर तहरीर दी गई थी बृजभान नामक व्यक्ति द्वारा अपने पास से पैसा देकर बांटने के लिए कहा तथा एक लाख पर एक हजार कमीशन देने की बात कही। 25 जुलाई को बोलेरो से आए आरोपियों ने नरसिंहपुर मोड़ पर पैसा लेन-देन के लिए बुलाकर पीड़ित से एक लाख 15 हजार लेकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।

एसपी सिटी बोले आराेपियों पर होगी गैंगेस्टर की कार्रवाई
मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी सिटी का कहना है कि पकड़े गए छह आरोपियों में से तीन आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। आरोपियों के पास से चाकू और रूपया भी बरामद हुआ है। इसके साथ ही वाहन से खाकी वर्दी जिसमें पीआरडी का बैच लगा था और बेल्ट भी बरामद हुआ है। सभी आरोपी लूट के पैसे का आपस में बांट लेते थे। आरोपियों में प्रमुख रूप से कपिल देव यादव, पुत्र वीरेन्द्र यादव, प्रदीप राम उर्फ दीपू पुत्र रमाशंकर, पवन राय पुत्र जयप्रकाश राय, संतोष उर्फ शोले पुत्र शिवपूजन, अतुल कुमार पुत्र धर्मेन्द्र, मुख्तार उर्फ मुन्ना राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर निवासी महाबल टाडा थाना तरवां आजमगढ़ के रहने वाले हैं। सभी आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।

पकड़े गए सभी आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने