दलित युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

दलित युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र सरपतहा के अरसिया मोड़ पर एक दलित युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद सहित 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

घटना 10 जुलाई रात 8 बजे की है जब युवती अपने दोस्त के साथ अपनी बहन के घर शाहगंज जा रही थी कि उक्त स्थान पर दो बाइक पर सवार छह युवक उसे रोक लिए तथा उसके दोस्त को वहां से भगा दिए तथा युवती को शाहगंज रोड पर कुछ दूर सड़क के किनारे झाड़ी मे ले जाकर सभी छह युवकों ने युवती के साथ बारी बारी से बलात्कार किया। युवती द्वारा चीखने चिल्लाने पर आरोपी युवको ने जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए पुलिस में शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।
पीड़िता वहां से किसी तरह अपने घर गयी और दो दिन बाद थाने पहुंचकर आपबीती सुनायी। पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म में शामिल अर्पित,ऋषभ और सौरभ एक दूसरे का नाम लेकर बीडियो भी बना रहे थे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उक्त तीन नामजद आरोपी सहित तीन अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी, 504,506 व अनुसूचित जाति एवं अनु.जनजाति अधिनियम 3(2)(वी) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने