अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज,आजादी के बाद पहली बार दूध दही और मख्खन पर लगा जीएसटी

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज,आजादी के बाद पहली बार दूध दही और मख्खन पर लगा जीएसटी

जौनपुर । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शोक सभा में शामिल होने के लिए गुरुवार को जौनपुर के बरसठी के खुआवा गांव में पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम लोग हिन्दू हैं, पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार दूध दही और मख्खन पर जीएसटी लगाई गई है.

ओपी राजभर के सवाल पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग बीजेपी से मिले हुए है, उनकी क्या बात करेंगे. यहां लोगो को सुरक्षा नहीं मिल पा रही है. इसलिए हमने कहा कि अगर हम सम्मान नहीं दे पा रहे है तो उस दल के साथ चले जाओ, जहां पर ज्यादा सम्मान मिल रहा हो. 2024 के गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि अभी जो हमारे साथ गठबन्धन में है. उसी के साथ रहकर हम चुनाव लड़ेंगे. अग्निवीरो पर हुई कार्रवाई पर कहा कि जाति और सपा नेताओं को देखकर लोगों को जेल भेजा गया है.

जानकारी देते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
अखिलेश ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के सपने तोड़ने का काम कर रही है, ये योजना उन देशों में चलाई जा रही है. जो सम्पन्न है और इनकोमी अच्छी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जौनपुर के इतिहास में अभी तक इतने कम मतों से किसी की हार नहीं हुई. जौनपुर की जनता का मैं आभार जताना चाहता हूं क्योंकि इतने कम वोटो से हम हारे नहीं है, हमारी पार्टी को हराया गया है. उन्होंने कहा कि शाहंगज कि सीट 700 वोटो से हारे थे.

ऐसे ही बदलापुर सीट, मड़ियाहूं, सदर की सीट पर क्या हुआ जनता सब जानती है. जौनपुर सपा का गढ़ रहा है. यहां की जनता ने हमेशा पार्टी का साथ दिया है, इसलिए हम अपने कार्यकर्तओं से अपील कर रहे है कि अगर 15-20 हजार वोट बढ़ा ले जाते तो भाजपा का जौनपुर में खाता भी नहीं खुलता. साभार ईटीवी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने