गोदान एक्‍सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लगने से मचा अफरा-तफरी

गोदान एक्‍सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लगने से मचा अफरा-तफरी

जौनपुर । मुंबई से छपरा जा रही गोदान एक्सप्रेस में जौनपुर जिले में बुधवार दोपहर तकरीबन साढ़े 12 बजे बरसठी और भन्नौर रेलवे स्टेशन के बीच भगवानपुर गांव पास आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

जनरल बोगी से निकल रहे धुएं का गुबार और चिंगारी को देखकर यात्री सहम गए। जान बचाने के लिए कुछ यात्री ट्रेन से कूद भी गए, जिसमे पंद्रह वर्षीय राधेश्याम और छह वर्षीय एक बच्चा भी घायल हो गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गोदान एक्‍सप्रेस ट्रेन में आग लगने की वजह ब्रेक का बाइडिंग जाम होना है। इस बाबत अधिकारियों के निर्देशन में तकनीकी टीम ट्रेन खड़ी होने के बाद जांच कर रही है। जांच के बाद तकरीबन डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया गया। वहीं ट्रेन के देर तक खड़े रहने से यात्रियों की भी खूब फजीहत हुई। इस दौरान दहशत का आलम यह था कि धुआं देखकर कई लोग ट्रेन की गति धीमी पड़ते ही बोगी से जान बचाने के लिए कूदना शुरू कर दिया।

इस बाबत किसी व्यक्ति ने एसओ बरसठी दिनेश कुमार को मोबाइल फोन पर जानकारी दी कि गोदान एक्सप्रेस की एक बोगी से धुंआ निकल रहा है। इसके बाद फौरन उन्होंने इसकी जानकारी मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर दी। इसके बाद ट्रेन को मडियाहूं स्‍टेशन पर ही रोक दिया गया। जांच के दौरान तकनीकी टीम की ओर से खामी को पूरी तरह से दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने ट्रेन की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से संतुष्‍ट होने के बाद ही आगे जाने की स्‍वीकृति दी।

स्‍थानीय लोगों के अनुसार ट्रेन जब यहां पहुंची तो बोगी के नीचे से काफी धुआं और चिंगारी निगल रही थी। ट्रेन की गति धीमी होने के पूर्व ही लोग ट्रेन से उतरकर भागने की ओर अग्रकर नजर आए। कई लोग आग लगने की दहशत में ट्रेन से कूद भी गए। इस दौरान ट्रेन से कूदने की वजह से कुछ लोग पत्‍थर से टकराकर चोटिल भी हो गए। यात्रियों के अनुसार बोगी में काफी लोग भरे हुए थे जो धुएं के लगातार बढ़ने की वजह से दम घुटने सरीखा अहसास करने लगे थे। इसके बाद गति धीमी होने के बाद वहां से किसी हादसे की आशंका में कूद कर भागने लगे। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने