जौनपुर- प्रयागराज मार्ग पर अनियंत्रित ट्रेलर पेड़ से टकराई, चालक हुआ घायल

जौनपुर- प्रयागराज मार्ग पर अनियंत्रित ट्रेलर पेड़ से टकराई, चालक हुआ घायल

जौनपुर । जौनपुर- प्रयागराज मार्ग पर सिकरारा चौराहा के समीप शुक्रवार की रात में एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। वाहन चला रहे चालक को हल्की चोट लगी है।

ट्रेलर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

रात लगभग दो बजे जौनपुर शहर की तरफ़ से आ रही ट्रेलर गाड़ी सिकरारा चौराहा के आगे लगभग दो सौ मीटर दूर सड़क किनारे एक पेड़ से आकर टकरा गई। जिससे वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी चला रहे चालक का पैर स्टेयरिंग में फंस गया था। राहगीरों द्वारा सूचना पाकर रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से चालक को निकालकर इलाज हेतु एम्बुलेंस सेवा से जिला अस्पताल भेज दिया। चालक का नाम पता नही चल सका। गाड़ी में साथ चल रहे परिचालक बाल- बाल बच गए। मार्ग पर जाम लगता देख पुलिस क्रेन मंगाकर क्षतिग्रस्त ट्रेलर को सड़क किनारे कर दिया। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने