तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत, ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला

तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत, ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला

जौनपुर ।  जिले में केराकत कोतवाली क्षेत्र के बंजारेपुर स्थित एक तालाब में नहाते समय सोमवार काे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार जिले में केराकत कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम मुर्की में गुलजार नगर निवासी मोहम्मद फिरोज आलम का पुत्र मोहम्मद ताहिद (11 वर्ष) व अव्वल खान का पुत्र मोहम्मद मनीष अपने कुछ साथी बच्चों के साथ दिन में 11 बजे बंजारेपुर में बकरी चराने गये हुए थे।

इसी दौरान मनीष व ताहिद तालाब में नहाने लगे।

नहाते समय दोनों बच्चे तालाब में डूब गये। साथ ही बकरी चराने गये बच्चों ने भागकर गांव में आकर परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी। ग्रामीणों ने तत्काल पहुंच कर डूबे हुए दोनों बच्चो के शवों को बाहर निकाला। मालूम हो कि मृतक बच्चोंं के पिता ईंट भट्ठे पर मजदूरी का कार्य करके अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने