सिपाही को अगवा कर ले जा रहें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिपाही को अगवा कर ले जा रहें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर । सिपाही मंगलदीप यादव के अपहरण और मारपीट के आरोपी को कैंट पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने नौ जुलाई की रात सिपाही को उस वक्त जबरन गाड़ी में बैठा लिया था जब वह मुंशी प्रेमचंद्र पार्क के पास मारपीट की सूचना पर गए थे।

आरोपी ने सिपाही को गाड़ी में बैठाने के बाद मारापीटा भी था। छात्रसंघ चौराहे के पास सिपाही ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई थी।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को दूध मंडी-बेतियाहाता रोड से गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। पूछताछ में कुछ और आरोपियों का नाम सामने आए हैं। पुलिस ने आरोपी की गाड़ी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपी की पहचान आजमगढ़ के कोतवाली इलाके के मातवगंज निवासी उमेश साहनी के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि सिपाही ने मारपीट करने से रोका था, इस वजह से उसे गाड़ी में जबरन बैठा लिया था।

जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के बैदवली गांव निवासी मंगलदीप यादव की वर्तमान में ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी में तैनाती है। नौ जुलाई की रात लगभग 12:07 बजे वह ड्यूटी पर थे। इसी बीच किसी व्यक्ति ने मारपीट की सूचना दी। कहा कि मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास कुष्ठ सेवा आश्रम के करीब कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं।

सूचना पर मंगलदीप साथी सिपाही देवेंद्र यादव, अर्जुन शर्मा व अशोक यादव के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कुछ लोग मारपीट कर रहे थे। इससे एक व्यक्ति को चोट लगी थी। घायल को अस्पताल ले जाने की बात की जा रही थी। इसी दौरान मारपीट के आरोपी ने मंगलदीप यादव को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। सिपाही ने विरोध किया तो उस पर ईंट से हमला किया। खुद को सुरक्षित न देख मंगलदीप ने छात्रसंघ चौराहे के पास गाड़ी से कूदकर जान बचाई। कैंट पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर लोकसेवक के काम में बाधा डालने, अपहरण, मारपीट, बलवा की धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ में गए सिपाही मारपीट वाले स्थान पर थे, इस बीच कुछ दूरी पर आए मंगलदीप का अपहरण हो गया। साथी सिपाहियों को इस बारे में पता चलता तब तक आरोपी मंगलदीप को लेकर छात्रसंघ चौराहे के पास पहुंच गए थे। घटना की जानकारी होने पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई रात में खुद अपनी गाड़ी दौड़ा दी। आरोपी का नंबर उनके हाथ लग गया था। सर्विलांस की मदद से वह आजमगढ़ बार्डर तक पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद संपर्क टूट गया। बाद में एसपी सिटी के आदेश पर कैंट पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी को दबोच लिया।

सिपाही के अपहरण के मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया है। -कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सिटी

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने