जौनपुर । जिले से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जौनपुर के सरायख्वाजा अंतर्गत हड़ही गांव में शुक्रवार को स्कूल जाते समय बैग में छुपे एक सांप ने छात्र को डस लिया। सांप के डसने के बाद बैग फेंक कर छात्र जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग छात्र के पास पहुंचे तो बैग में से सांप को भागते हुए देखे। उसके बाद लोग उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक छात्र के परिवार में मातम का माहौल है।
स्कूल जाते समय बैग में छुपे सांप ने छात्र को डसा, अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया
हड़ही गांव निवासी 18 वर्षीय गुड्डू बिंद पुत्र आकाश बिंद मेहरावां स्थित सहकारी स्कूल में 11 वीं का छात्र था। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को स्कूल से आने के बाद गुड्डू ने अपना बैग घर में बेड पर रखा था। रात में पढ़ाई करने के बाद वह भोजन करने चला आया। भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में पहुंचा और बैग को उठाकर खूंटी पर टांग दिया। शुक्रवार को सुबह में नृत्यक्रिया करने के बाद वह स्कूल जाने के लिए तैयार हुआ। खूंटी पर टंगे बैग को पीठ पर टांग कर वह स्कूल के लिए निकल पड़ा।
रास्ते में सांप ने उसे डस लिया
बैग में छुपे सांप के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। वह रास्ते में पहुंचा था उसी समय बैग में से सांप निकला और उसे डस लिया। सांप के डसने के बाद गुड्डू अपना बैग फेंक कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। शोर सुनकर आसपास से गुजर रहे लोग उसके पास पहुंचे। लोगों ने देखा कि उसके बैग से एक सांप निकल कर भाग रहा है। उसके बाद लोग परिजनों को सूचना देने के साथ ही उसे क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को सूचना दिए बगैर किए अंतिम संस्कार
चिकित्सकों द्वारा मौत की पुष्टि किए जाने के बाद परिजन उसके शव को लेकर घर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। लोगों ने बताया कि गुड्डू पढ़ने में काफी तेज था। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। साभार ओआई।
![]() |
गुड्डू, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें