अजब-प्रेम की गजब कहानी का पर्दफाश,युवक-युवती पत‍ि-पत्‍नी की तरह रह रहे थे,परिजन अपहरण का मामला कराया था दर्ज

अजब-प्रेम की गजब कहानी का पर्दफाश,युवक-युवती पत‍ि-पत्‍नी की तरह रह रहे थे,परिजन अपहरण का मामला कराया था दर्ज

मुजफ्फरपुर । ब‍िहार के मुजफ्फरपुर में अजब-प्रेम की गजब कहानी का पर्दफाश हुआ है। एक युवक-युवती पत‍ि-पत्‍नी की तरह रह रहे थे। जबक‍ि युवती के स्‍वजन अपहरण का मामला दर्ज करा उसको ढूंढ रहे थे।

यहां पहुंची यूपी पुल‍िस सामने युवती बोली- मैं दीपक से शादी कर चुकी हूं। अब उसी के साथ रहना चाहती हूं। बताते चले क‍ि उत्तर प्रदेश के अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र से अपहृत युवती को मुजफ्फरपुर के नगर थाना के सिकंदरपुर इलाके से मुक्त कराया गया। इस दौरान अपहर्ता दीपक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यूपी पुलिस दोनों को अभिरक्षा में लेकर वहां के लिए रवाना हो गई।

न‍ि‍जी कंपनी में हुई थी दोस्‍ती

यूपी पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि दोनों को वहां के कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। युवती का 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि दोनों यहां पर शादी कर दंपती की तरह किराये के मकान में रह रहे थे। पुलिस पूछताछ में युवती ने कहा कि उसका अपहरण नहीं हुआ है। वह दीपक से प्रेम करती है। दीपक अमरोहा इलाके का ही रहने वाला है। वहां पर निजी कंपनी में काम करता था। इसी बीच दोनों एक-दूसरे से मिले और प्रेम हो गया। यूपी के एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद यहां आ गए। दोनों साथ रहना चाहते हैं।

जून से ही गायब थी युवती

बता दें कि 17 जून को अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र से युवती गायब हुई थी। युवती के पिता यूपी में मजदूरी करते हैं। खोजबीन में पता नहीं चलने पर स्वजन ने अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वैज्ञानिक जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर यूपी पुलिस यहां पहुंची। नगर थाने की पुलिस से संपर्क कर सिकंदरपुर में छापेमारी कर दोनों को अभिरक्षा में लिया। जांच में पता चला कि आरोपित दीपक अपना नाम बदलकर यहां रह रहा था। सिकंदरपुर के एक युवक के नाम पर सिम लेकर उसका प्रयोग कर रहा था। पुलिस सिकंदरपुर के उस स्थानीय युवक को हिरासत में लेकर इस कांड में संलिप्तता के बिंदु पर छानबीन कर रही है। हिरासत में लिए गए युवक ने पूछताछ में बताया कि आरोपित के पिता यहां पर शिक्षक की नौकरी करते थे। सेवानिवृत्ति के बाद उनकी मृत्यु हो चुकी है। सिकंदरपुर के कुछ लोगों से आरोपित की जान पहचान थी। इसलिए उसने यहां शरण ले रखी थी। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने