आजमगढ़ । जिले में जहानागंज थाना क्षेत्र में लड़की को भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता के बाबा की शिकायत पर जिले के जहानागंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की शिकायत 18 जून को दर्ज कराई गई थी। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाया था की मेरी पौत्री को अभिषेक कुमार पुत्र विनोद कुमार 18 जून की रात में बहला फुसला कर भगा ले गया। इस काम में परिवार के सहयोगी विनोद कुमार पुत्र सुरजन राम, बलवंत कुमार, पुत्र सुरजन राम, सशिकला पत्नी विनोद कुमार ने सहयोग किया। परिजनों की शिकायत पर धारा 363/366/120 बी आईपीसी बनाम आदि चार के विरूद्ध पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर घनश्याम यादव ने मामले में वांटेड एक अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी लपसीपुर को जिले के परदेशी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पीड़िता को भी हिरासत में ले लिया गया है। मेडिकल परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से आरोपी को जेल भेजा जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें