गाजीपुर । उत्तर प्रदेश के चर्चित यूट्यूबर ब्रज भूषण दूबे को गाजीपुर पुलिस प्रशासन की ओर से दो सशस्त्र पुलिस कर्मी प्रदान करा दिए गए हैं। पहले तो उन्होंने सुरक्षा लेने से साफ इनकार कर दिया। लेकिन पुलिस अधीक्षक के कहने पर उन्होंने बुधवार को सुरक्षा ले लिया।
![]() |
यूट्यूबर ब्रज भूषण दूबे |
सिर कलम करने की दी गई धमकी
सीएम योगी से कार्रवाई की मांग
हालांकि, बाद में कमेंट डिलीट कर दिया गया। लेकिन उदयपुर की घटना की गंभीरता को देखते हुए ब्रज भूषण दुबे ने कमेंट को गंभीरता से लिया। इसकी शिकायत वाराणसी के एडीजी जोन, डीजीपी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से करते हुए कार्रवाई की भी मांग की है। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच इस प्रकरण पर काफी तत्पर है और यूट्यूब इंडिया से समस्त सूचनाएं मांगी गई है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें