बुआ-भतीजी को चाचा-भतीजे से हुआ प्यार, थाने पहुंचकर दोनों बोली करा दो हमारी शादी

बुआ-भतीजी को चाचा-भतीजे से हुआ प्यार, थाने पहुंचकर दोनों बोली करा दो हमारी शादी

हरदोई । जिले के पाली थाना क्षेत्र में कॉलेज जाने के बहाने घर से निकली दो युवतियां अचानक लापता हो गईं.

परिजन युवतियों की खोजबीन में जुटे हुए थे. इधर, दोनों युवतियां CO शाहाबाद हेमंत उपाध्याय के ऑफिस पहुंच गईं. अचानक युवतियों को अपने सामने देखकर CO ने दोनों से उनके आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह रिश्ते में बुआ-भतीजी हैं और बालिग भी हैं. वह अपने-अपने प्रेमियों से शादी करना चाहती हैं, लेकिन उनके परिवारीजन शादी नहीं करने दे रहे हैं. परिजनों से उनकी जान का खतरा है. इसलिए पुलिस की सुरक्षा में उनकी शादी करा दी जाए.

युवतियों की बात सुनने के बाद CO हेमंत उपाध्याय ने दोनों को महिला पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया और अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी. CO हेमंत उपाध्याय ने बताया, दोनों युवतियां मझिला थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के रहने वाले श्याम प्रकाश पुत्र कीर्ति प्रकाश और प्रेम सागर पुत्र प्रदीप चंद्र से दो वर्षों से प्रेम करती हैं. दोनों युवक रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते हैं. युवतियों ने अपने बालिक होने के दस्तावेज भी दिखाएं है. साथ ही यह भी कहा है कि उनके परिजन कभी भी उनकी हत्या कर सकते हैं.

परिजनों ने समझाया, पर नहीं मानी दोनों
CO ने बताया, दोनों युवतियों को पुलिस अभिरक्षा में पाली थाने भेज दिया गया है. वहीं जानकारी होने पर थाने पहुंचे युवतियों के परिजनों ने दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों अपने फैसले पर अडिग हैं. पाली थानाध्यक्ष सुनील दत्त कौल ने बताया कि युवतियां थाना क्षेत्र के थरिया गांव की रहने वाली हैं. दोनों बालिग हैं. एक युवती GNM का कोर्स भी कर रही है. दोनों प्रेमियों के परिजनों को भी थाने बुलाया गया. दोनों पक्षों की लिखा पढ़ी के बाद शादी कराने के लिए कहा गया है.

पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को दिए निर्देश
वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. थानाध्यक्ष पाली को पूरे मामले पर नजर बनाए रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. दोनों युवतियों की काउंसलिंग कराने के बाद में उनकी मर्जी के अनुसार उनके प्रेमियों के परिजनों को सौंप दिया गया है. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने