बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्यवयकों के साथ की बैठक,सत्यापन धीमी होने पर जताई नराजगी

बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्यवयकों के साथ की बैठक,सत्यापन धीमी होने पर जताई नराजगी

गाजीपुर। शहर के महुआबाग स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को खण्ड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्यवयकों की बैठक बीएसए हेमंत राव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा सुधार सहित छात्र-छात्राओं के आधार सत्यापन का कार्य किया गया। इस दौरान कम प्रगति वाले विकासखंड मरदह, सादात, बाराचवर, देवकली, जखनियां के खण्ड शिक्षा अधिकारियों पर नराजगी जताते हुए बीएसए ने शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया। डीबीटी एप पर छात्र छात्राओं के फोटो अपलोड़ की समीक्षा में विकास खंड देवकली को छोड़कर सभी विकास खंड़ की प्रगति कम रही। सर्पोटिव सुपरविजन सहित विद्यालयों के निरीक्षण समीक्षा करते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय का निरीक्षण करने सहित एआरपी को रोस्टर के अनुसार अकादमिक सपोर्ट नियमित रूप से लक्ष्य के सापेक्ष करने के लिए निर्देशित किया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि सभी बीईओ को विद्यालयों में निरीक्षण कर छात्रों की उपस्थित शत प्रतिशत करने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं बच्चों को विद्यालयों में शिक्षा सुधार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वहीं सभी बीईओ को आदेश जारी करते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत संतृप्त बिंदुओं की सूचना प्रेरणा पोर्टल पर 10 जुलाई तक अपलोड़ करने के लिए निर्देश जारी किया। वहीं जर्जर विद्यालयों के ध्वस्ती करण के लिए एक सप्ताह में निलामी कराएं। यू डायस पोर्टल पर भी 135 विद्यालयों के डाटा फीड करने के लिए निर्देश जारी किया। इस दौरान जिला समन्यवक अमित कुमार राय, शमशेर आलम, बीईओ सुनील कुमार, बीईओ उदयचंद राय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रीति गोयल, बीरबल राम, अशोक गौतम, सावन दूबे, सीताराम यादव आदि मौजूद रहे।

बीएसए हेमंत राव, गाजीपुर

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने