सुल्तानपुर । बलिया राजमार्ग पर माधवपुर छतौना के पास मंगलवार को सुबह वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने एआरटीओ प्रवर्तन के सिपाही और संविदा कर्मी ड्राइवर को कुचल दिया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने घटना स्थल का मुआयना कर बताया कि एआरटीओ राकेश कुमार वर्मा लखनऊ- बलिया राजमार्ग पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर छतौना गांव के पास गाड़ी से नीचे उतर कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी बीच सुलतानपुर से कादीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने एआरटीओ के चालक अब्दुल मोबीन निवासी शास्त्री नगर थाना कोतवाली नगर और सिपाही अरुण सिंह निवासी बीकेटी लखनऊ को रौंद दिया। दुर्घटना में अनुबंधित गाड़ी के चालक मोबीन और प्रवर्तन विभाग के सिपाही अरूण सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आरोपी ट्रक ड्राइवर हुआ फरार
वही, घटना में एआरटीओ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर कृष्णकांत सरोज और थानाध्यक्ष सन्दीप राय के साथ घटनास्थल की जांच पड़ताल की है।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है। एआरटीओ राकेश कुमार वर्मा ने बताया वह टीम के साथ चेकिंग करके कादीपुर से लौट रहे थे। रास्ते मे लघुशंका के लिए गाड़ी खड़ी की थी, तभी हादसा हो गया। थानाध्यक्ष सन्दीप कुमार राय ने बताया ट्रक ड्राइवर फरार है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साभार पीके।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें