खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सब्जी मंडी का किया निरीक्षण, दुकानदारों को दी नसीहत

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सब्जी मंडी का किया निरीक्षण, दुकानदारों को दी नसीहत

जौनपुर।  खाद्य सुरक्षा अधिकारी तूलिका शर्मा शुक्रवार को बदलापुर पहुंची। उन्होंने सब्जी मंडी और महराजगंज रोड स्थित फल विक्रेताओं से बातचीत की। साथ ही इन्हें पंजीकरण कराने के लिए जागरूक किया।

स्टीकर लगा हुआ सेब है हानिकारक
तूलिका शर्मा ने दुकानदारों से अपील किया कि सभी सब्जी व फल के थोक विक्रेता अपने पंजीकरण करा लें। महज 100 रुपये वार्षिक या 500 रुपये पांच वर्ष के लिए जमा करके पंजीकरण करा सकते हैं। अन्यथा की स्थिति में ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फल विक्रेताओं को चेताया कि स्टीकर लगा हुआ सेब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जितना हो सके, बिना स्टीकर वाले सेब को ही बेचें।

कहा कि किसी भी दशा में कार्बाइड से पकाया, कटा, सड़ा फल न बेची जाए। उन्होंने यह चेताया कि इसके बाद भी अभियान चलाया जाएग। अभियान के तहत यदि कार्बाइड से पका, कटा, सड़ा फल बेचते हुए कोई व्यापारी पाया गया तो कार्रवाई होगी। मौके पर लाखू निगम, श्याम बहादुर निगम, सौरभ, संतोष, भगवान दास, दिलीप जायसवाल, आशीष निगम आदि लोग मौजूद थे। साभार डीबी।

तूलिका शर्मा,खाद्य सुरक्षा अधिकारी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने