मोहर्रम के मददेनजर मेहनाजपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

मोहर्रम के मददेनजर मेहनाजपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

आजमगढ़ । मोहर्रम के मददेनजर मेहनाजपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न।

बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी ने की। उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की सभी से अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन त्योहारों की भब्याता बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग देता है‌। लेकिन कानून तोड़ने वाले लोग जब सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ सख्ती करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ता हैं। इस लिए त्योहार शानदार ढंग से आपसी भाईचारा के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार कि कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दे हर सम्भव सहयोग किया जाएगा। सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । ताजिया जुलूस और त्योहार से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र पर पुलिस गंभीरता से विचार करेगी, लेकिन किसी भी हालत में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई तो गंभीर परिणाम भुगतना होगा। इस तरह से जहां भी पूर्व में ताजिया दफन किया जाता रहा है उसी तरह होगा। उन्होंने बैठक में आए ताजियादारों से एक-एक कर उनके विचार सुने और उनसे मोहर्रम के दौरान होने वाले मजलिसों और जुलूसों को लिखित रूप से कार्यक्रमों की रूप रेखा देने को कहा और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर एसआई एसके पांडे, अन्नुद्दीन, आशुतोष सिंह,कमरुद्दीन, मुख्तार अहमद, सेहदी हसन, मोहम्मद, रस्सलाम, मोहम्मद अव्वलअंसारी, अलिहजरत, असलम, साकिर अली, अनवर अली, युनुस अंसारी, आसिफ अली, खलील, अब्दुल सत्तार, कमरुद्दीन, सेहजद, सिराजुद्दीन, कलामुद्दीन, अनीस आदि उपस्थित रहें।

बैठक करते थानाध्यक्ष, नदीम अहमद फरीदी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने