शादी के दौरान दूल्हे के सामने प्रेमी ने दुल्हन की भरी मांग, घरवालों ने की जमकर पिटाई, देखें वीडियो

शादी के दौरान दूल्हे के सामने प्रेमी ने दुल्हन की भरी मांग, घरवालों ने की जमकर पिटाई, देखें वीडियो

अजब गजब । Viral सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक प्रेमी (Lover) ने शादी (Wedding) के दौरान दूल्हे (Groom) के सामने दुल्हन (Bride) की मांग में सिंदूर भर दिया.

उसकी इस हरकत के बदले लड़की के घरवाले उसे बुरी तरह से पीट दिया. इस कहानी में सबसे दिलचस्प मोड़ तो यह कि प्रेमी ने ऐसा खुद दुल्हन के कहने पर किया, लेकिन अफसोस वो इसका अंजाम नहीं जानता था. दुल्हन के घरवालों द्वारा पीटे जाने से शख्स को काफी चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शादी के दौरान घटी इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और अब यह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को उत्कर्ष सिंह ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें अस्पताल में भर्ती प्रेमी को कहानी का अपना हिस्सा बताते हुए दिखाया गया है. साभार एलएल।
विडीयो लिंक👇
https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1544909107567550464?t=LoUTK1Z0OSbP6Jonyqt-PA&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने