पत्नी से हुई कहासुनी के बाद क्षुब्ध पति ने पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा कर दे दी जान

पत्नी से हुई कहासुनी के बाद क्षुब्ध पति ने पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा कर दे दी जान

जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र के सवायन गांव में बुधवार दोपहर को पत्नी से हुई कहासुनी के बाद क्षुब्ध पति ने पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है।

सवायन गांव से कुछ दूरी पर स्थित गोगवा जंगल में दोपहर के समय कुछ महिलाओं ने एक पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका एक व्यक्ति दिखाई पड़ा। इस दौरान जुटे ग्रामीणों ने उसकी पहचान गांव के ही सहदेव (32) ऊर्फ काई राजभर के रूप में किया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हुआ था उसी से क्षुब्ध होकर मृतक के द्वारा फांसी लगाने का मामला आया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने