इस्लामाबाद । पाकिस्तान के मंत्री व अधिकारी ही नहीं पत्रकार भी अपनी अजीब हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। पत्रकार चांद नवाब के बाद अब एक महिला पत्रकार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने ईद उल अजहा की रिपोर्टिंग के दौरान एक युवक के कैमरे के सामने आने पर उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस महिला रिपोर्टर के वीडियो को पाकिस्तान की चर्चित पत्रकार नाइला इनायत ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।
पाकिस्तान के इस महिला पत्रकार की अभी पहचान नहीं हो पाई है। वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला पत्रकार ईद की खुशियों के बारे में बता रही हैं, इसी बीच जैसे ही उनकी रिपोर्टिंग खत्म होती है, उन्होंने युवक को जोरदार थप्पड़ लगा दिया। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल करने लगे कि क्यों महिला रिपोर्टर ने युवक को थप्पड़ मारा। एक यूजर अभिषेक चौबे ने लिखा कि लड़का कैमरे के सामने आ रहा था, इसलिए महिला रिपोर्टर ने थप्पड़ मारा।
महिला रिपोर्टर के व्यवहार का जहां कई लोगों ने विरोध किया, वहीं कई ऐसे भी थे जिन्होंने उसका समर्थन भी किया। एक यूजर संदीप सिंह कहते हैं कि महिला को उनका काम करने देना चाहिए था। महिला को सलाम। वहीं सिडप्रियदर्शी लिखते हैं, 'अगर कोई सार्वजनिक जगह पर भी कैमरे के सामने आ जाता है तो भी क्या किसी को थप्पड़ मार देना ठीक है? वहीं अक्षय शेर ने नायला से सवाल किया कि क्या न्यूज रिपोर्टर के द्वारा पाकिस्तान में जनता को थप्पड़ मार देना सामान्य बात है। मैंने ऐसा पहले भी कई बार देखा है।
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह तो चांद नवाब की लेडी वर्जन है। ईद की खुशियां थप्पड़ से आती हैं।' एक महिला यूजर ने लिखा कि मैं नहीं जानती कि आपने किसलिए मारा लेकिन मुझे यह अच्छा लगा। बता दें कि हिंदी फिल्म बजरंगी भाईजान फिल्म में अपनी किरदार से सुर्खियां बटोरने वाले पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब अपनी रिपोर्टिंग के खास अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी के साथ लिया गया इंटरव्यू वायरल हो गया था। इस वीडियो में गोल्फ खेल रहे पाकिस्तानी राष्ट्रपति के साथ चांद नवाब बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे थे। साभार पीके।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें