दहेज के लिए डिग्री कॉलेज के शिक्षक ने अपनी पत्नी को दिया तीन तलाक, दर्ज हुआ एफआईआर

दहेज के लिए डिग्री कॉलेज के शिक्षक ने अपनी पत्नी को दिया तीन तलाक, दर्ज हुआ एफआईआर

जौनपुर ।  बच्चों को शिक्षित कर उनका भविष्य उज्जवल भविष्य बनाने वाले एक शिक्षक ने अपनी पत्नी के परिजनों से दहेज के रुप में लम्बी रकम की डिमांड न पूरी होने की दशा में दिया तीन तलाक।

पत्नी द्वारा दिए गए तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ तीन तलाक समेत कई धाराओं में मामला किया पंजीकृत। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में पुलिस खानापूर्ती करने में जुट गई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलमखान निवासी जावेद अजीम की पुत्री नाजिया फातमा का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार 4 मार्च 2017 को सैफी आलम अनवर पुत्र अनवर निवासी सरायलत़ा बारहदुवरिया थाना कोतवाली के साथ संपन्न हुआ था।
शादी मे मायके वालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक उपहार स्वरूप काफी सर सामान दिया था। किन्तु विवाह के बाद से ही ससुराल के लोग पति सैफी ससुर अनवर आलम, सास हिना परवीन और जेठ राशिद आलम दहेज को लेकर तरह-तरह से प्रताड़ित करते हुए ताना देने लगे। घटना दिनांक 15 मई 2022 की है नाजिया फातमा के ससुराल के लोगों ने ₹600000 नगद व चार पहिया वाहन की मांग को लेकर मारापीटा और उसी समय उसके पति सैफी नाजिया फातिमा को तीन बार तलाक तलाक तलाक कह कर तलाक दे दिया।
जिसके उपरांत विवाहिता महिला ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति, व ससुर सास सहित जेठ पर धारा 498 ए 323 504 506 व तीन बटे चार दहेज निवारण अधिनियम एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी पुरानी बाजार आफताब आलम को सौंप दिया है।
पत्नी को तीन बार तलाक कह कर देने वाला पति नगर के 1 डिग्री कॉलेज का अध्यापक है जिसके अलावा कई स्थानों पर कोचिंग सेंटर भी चलाता है।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने