किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । थाना-गम्भीरपुर द्वारा दिनांक 7 जून को वादी प्रार्थनापत्र दिया गया कि मेरी 17 वर्षीय लड़की को अजय पुत्र विनोद निवासी ग्राम बउवापार थाना बरदह जनपद आजमगढ बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया है जिसके सम्बन्ध  थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 197/22 धारा 363/366 भादवि पजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी तथा पीड़िता की बरामदगी करते हुए नियमानुसार मेडिकल कराया गया तथा अभियोग मे धारा 376/504 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।

आज दिनांक 05.07.2022 को उ0नि0 वंशराज सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, रात्रि गस्त, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति मामूर थे कि सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अजय उपरोक्त फरिहा तिराहे सैनिक ढाबा के पास कहीं जाने के फिराक में खड़ा है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल द्वारा फरिहा तिराहे सैनिक ढाबा के पास पहुँचकर अजय पुत्र विनोद निवासी ग्राम बउवापार थाना बरदह जनपद आजमगढ को समय करीब 07.10 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।
पंजीकृत अभियोग
मु.अ.स 197/22  धारा 363,366,376,504 भावदवि व ¾ पोक्सो एक्ट थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
अजय पुत्र विनोद निवासी ग्राम बउवापार थाना बरदह जनपद आजमगढ
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ.नि. बंशराज सिंह का0 सौरभ सरोज का0 उदयभान गुप्ता का0 अर्जुन यादव थाना गम्भीरपुर आजमगढ़।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने