जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसबारी गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर लाठी डंडे बरसाए और पथराव किया। जिससे दो महिलाएं समेट तीन लोग घायल हो गए। घायल महिलाओं ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
मामला बांसबारी गांव का है। शिवबहादुर सिंह और उमेश सिंह के बीच जमीन का झगड़ा है। कुछ दिनों पहले नायब तहसीलदार और हलका लेखपाल ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराया था। पीड़ित पक्ष उमेश सिंह की पुत्री अंबरिता सिंह के मुताबिक वह अपने हिस्से में बारजा बनवा रही थी। तभी शिवबहादुर पक्ष के लोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया और देखते ही देखते पिटाई शुरू कर दी। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं। जब युवक किसी तरह बचकर अपने घर में भागा तो लोग घर पर पथराव करने लगे। जिससे दो महिलाएं सहित तीन लोग घायल हो गए। हमलावरों ने बारजा की दीवार भी धकेल कर गिरा दी। घायल महिलाओं ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कर्रवाई करने का निर्देश दिया है।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें