शादी का झांसा देकर शिक्षिका से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर शिक्षिका से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राबर्ट्सगंज । शादी का झांसा देकर एक एनजीओ में बतौर शिक्षक कार्य कर रही युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी सदर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सोमवार को राबर्ट्सगंज के धर्मशाला चौके पास फोर्स के साथ घेराबंदी कर क्राइम इंस्पेक्टर कृष्णानंद राय ने आरोपी को दबोचा।

इंस्पेक्टर ने बताया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती एक एनजीओ में शिक्षक के पद पर वर्ष 2020 से कार्यरत है। पीड़िता का आरोप है कि उसी संस्थान में सीनियर पद पर कार्यरत करमा थाना क्षेत्र के रहने वाले शख्स ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर गलत ढंग से संबंध बनाया और उसकी अश्लील फोटो भी बना ली। वह अपने सीनियर से जब शादी की बात करती तो वह बहाना बनाते हुए अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं छह जून की रात करीब एक बजे वह उसके घर में घुस आया और एसिड शरीर पर फेंकने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया। इंस्पेक्टर कृष्णानंद राय ने बताया कि शिक्षिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी सूरज पटेल को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने