सोनभद्र । खलियारी बाजार में दो पत्रकारों पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों पत्रकारों पर अपराधियों ने गलतफहमी में फायरिंग कर दी थी। बदमाशों का किसी से विवाद हुआ था। उन्हें लगा कि जिस व्यक्ति से विवाद हुआ था, वह इन्हीं दोनों पत्रकारों में से एक की तरह था। शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि 15 दिन पूर्व खलियारी बाजार में दो पत्रकार श्याम सुंदर पांडेय व विजय शंकर पांडेय दुकान पर बैठे थे। तभी बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। इससे दोनों घायल हो गए थे। अपराधियों की तलाश में पुलिस बिहार के अधौरा व अन्य क्षेत्रों में छापेमारी कर रही थी। जांच में पता चला कि फायरिंग करने में बिहार के भभुआ पाही निवासी बृजेश जायसवाल, कृष्णा यादव निवासी डूमरकोन का नाम सामने आया है। पुलिस ने दरमा मोड़ से आरोपित बृजेश जायसवाल को गिरफ्तार किया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में आरोपित ने जुर्म स्वीकार किया है। दूसरा आरोपित भभुआ में सरेंडर कर चुका है।
पीड़ित पत्रकारों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाया सवाल
पत्रकार श्याम सुंदर पांडेय व विजय शंकर पांडेय ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि पुलिस मामले को घुमाने का प्रयास कर रही है। पुलिस स्पष्ट करे बदमाशों का किससे और किस जगह विवाद हुआ। इसकी जांच होनी चाहिए। विजय का कहना है कि उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उन्हें उस प्रकरण पर आशंका है। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें