सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्यार,चार महीने की बेटी को लेकर प्रेमी के पास पहुंची प्रेमिका

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्यार,चार महीने की बेटी को लेकर प्रेमी के पास पहुंची प्रेमिका

कोटा । राजस्‍थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी पर सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। लव मैरिज और एक बेटी पैदा होने के बाद विवाहिता को सोशल मीडिया से किसी और से प्‍यार हो गया।

यहीं नहीं बल्कि वह चार माह की बेटी को साथ लेकर प्रेमी के पास चली गई।

जयपुर से दस्‍तयाब करके लाई विवाहिता बाल कल्याण समिति की सदस्य मधुबाला शर्मा की समझाइश पर फिर से अपने पत‍ि के साथ जाने को तैयार हो गई। बाल कल्याण समिति (CWC) रोस्टर सदस्य मधुबाला शर्मा ने बताया कि कोटा जिले के रामगंजमंडी पुलिस थाना इलाके के एक व्‍यक्ति ने अपनी पत्‍नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई।

उसने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए बिहार निवासी युवती से उसकी सोशल मीडिया के जरिए जान पहचान हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। चार माह पहले बेटी पैदा हुई। इस बीच सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम के जरिए विवाहिता जयपुर के 20 वर्षीय कॉलेज स्‍टूडेंट को दिल दे बैठी। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर चैट से शुरू हुई दोस्‍ती प्‍यार में बदल गई। फिर 12 जुलाई 2022 को वह कोटा से अपनी चार माह की बेटी को लेकर भाग गई।

पति ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उसका पता लगाया। वह कोटा से भागकर अपने जयपुर वाले प्रेमी के पास आ गई थी। यहां पर वह दस दिन रही। फिर पुलिस दस्‍तयाब करके कोटा ले ई। फिर पुलिस ने विवाहिता व बच्ची को कोटा बाल कल्याण समिति (CWC) रोस्टर सदस्य मधुबाला शर्मा के सामने पेश किया।

मधुबाला शर्मा ने काउंसलिंग के बाद बच्ची व विवाहिता को पति के सुपुर्द किया। CWC की काउंसलिंग के दौरान बच्ची के पिता भी मौजूद रहे। मधुबाला शर्मा ने पति पत्नी से समझाइश की। 4 माह की बच्ची के भविष्य को देखते पति पत्नी ने साथ रहने की इच्छा जताई। जिसके बाद बच्ची को माता पिता के सुपुर्द किया गया। काउंसलिंग में उसने बताया कि वह अपने जयपुर स्टूडेंट प्रेमी से मिलने के लिए कोटा से बस में सवार होकर गई थी। दस दिन तक उसी के पास रही। साभार वन इंडिया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने