शादी के चार महीने पहले ही लड़का लड़की के घर जाकर बोला मैं आज ही करूंगा शादी, फिर क्या हुआ.....

शादी के चार महीने पहले ही लड़का लड़की के घर जाकर बोला मैं आज ही करूंगा शादी, फिर क्या हुआ.....

जमुई । जिले में में मंगेतर अपनी शादी के लिए चार महीने इंतजार नहीं कर सका और सीधे लड़की के घर पहुंच गया. उसने लड़की के घरवालों को कहा कि मैं बालिग हूं, आज ही शादी करनी है नहीं तो जान दे दूंगा.

उसके बाद क्या हुआ पढ़ें पूरा मामला..

आपने अबतक कई अनोखी शादी के बारे में सुना होगा. वर वधू पक्ष के समर्थन वाली शादी , लड़का लड़की के प्यार वाली शादी , भागकर शादी , पकड़ौआ शादी... लेकिन बिहार के जमुई से जो मामला सामने आया है वह इन सभी मामलों से बिल्कुल अलग है. वर वधू दोनों पक्षों की रजामंदी से शादी तय हुई थी. चार महीने बाद शादी होनी थी. लेकिन लड़के के सब्र का बांध टूट गया और उसने समय से पहले ही अपनी मंगेतर से शादी कर ली.

जमुई में अनोखी शादी
लड़का पहुंचा लड़की के घर: जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के नारडीह निवासी शंभू ठाकुर के पुत्र विकास कुमार की शादी सिकंदरा प्रखंड के जखड़ा गांव निवासी केदार ठाकुर की पुत्री ज्योति कुमारी से तय हुई थी. शादी की तारीख तय होने के बाद विकास ( मंगेतर ) और ज्योति (लड़की) दोनों घंटों फोन पर बात करने लगे. घंटों की बातचीत से इनकी नजदीकियां इतनी बढ़ी की तय समय से चार महीने पहले ही विकास बिना बारात बिना परिवार के लड़की के घर पहुंच गया. विकास, ज्योति के घरवालों पर शादी करा देने के लिए जोर देने लगा.

तय तारीख से पहले ही कर ली शादी: विकास ने ज्योति के घरवालों को कहा कि मैं बालिग हूं मुझे आज ही शादी करनी है. विकास की जिद के आगे लड़की के घरवालों को झुकना पड़ा और पंचायत के सामने ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गई. इस दौरान विकास के घर वालों को भी सूचना दी गई. लेकिन परिवार वालों के अरमान पर पानी फिरने के बाद कोई भी शादी में शामिल होने नहीं आया. पंचायत के सामने विकास ने ज्योति के माथे पर सिंदूर डाला और वरमाला के साथ शादी संपन्न हुई.
विकास के परिवारवालों ने बनाई दूरी: इस अनोखी शादी का गवाह पूरा गांव और लड़की के घरवाले थे लेकिन लड़का पक्ष ने दूरी बना ली. शादी के लिए चार महीने का समय भी इस जोड़े को बहुत लंबा लग रहा था. दोनों दूरी सहन नहीं कर पा रहे थे इसलिए विकास ने परिवार वालों के अरमानों को कुचलते हुए ज्योति के घर पहुंचकर उससे शादी कर ली. इस हाई वोल्टेज ड्रामा की खबर बिजली की तरह पूरे गांव व पंचायत में फैल गई. पंचायत के मुखिया ललन सिंह और वार्ड सदस्य मोहम्मद मकसूद खान भी इस अनोखी शादी के गवाह बने. साभार ईटीवी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने