पति की हत्या कर फरार महिला को पुलिस ने प्रेमी संग किया गिरफ्तार

पति की हत्या कर फरार महिला को पुलिस ने प्रेमी संग किया गिरफ्तार

बेगूसराय । बेगूसराय पुलिस ने 26 जुलाई को डंडारी थाना क्षेत्र में हुए हत्या मामले में मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डंडारी थाना क्षेत्र के सुघरन गांव में शत्रुघ्न पासवान की हुई हत्या के बाद पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी।

इसी दौरान मिली सूचना के आधार पर मृतक शत्रुघ्न पासवान की पत्नी गुंजन देवी एवं उसके प्रेमी विपिन पासवान को खगड़िया से गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि तीन बच्चों की मां गुंजन देवी का अपने ससुराल के पड़ोसी विपिन पासवान के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग का शत्रुघ्न पासवान लगातार विरोध करता था। 26 जुलाई के दिन में उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद दोनों में बहस हुई थी। इसी बहस को लेकर गुंजन देवी ने अपने प्रेमी विपिन पासवान के डेरा पर पति को बुलाकर गले फंदा लगाकर हत्या कर दी थी। शव मिलने के बाद मृतक के पिता सोनेलाल पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई तथा उसी दिन से पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। साभार हि.स.।

पकड़ी गई हत्यारोपी महिला

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने