पॉस इलाके में चल रहा था रेव पार्टी,पुलिस ने आठ विदेशी नागरिकों और एक भारतीय को किया गिरफ्तार

पॉस इलाके में चल रहा था रेव पार्टी,पुलिस ने आठ विदेशी नागरिकों और एक भारतीय को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा । कोतवाली दादरी इलाके में स्थित ओमिक्रॉन-1 सोसायटी में विदेशी नागरिक रेव पार्टी आयोजित कर हंगामा कर रहे थे. शिकायत के बाद पुलिस ने अफ्रीकी मूल की चार महिलाओं समेत आठ विदेशी नागरिकों और एक भारतीय को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इनके कब्जे से 28 बोतल गैर प्रांतीय व्हिस्की, अंग्रेजी शराब, 171 टिन बीयर और 380 ग्राम अवैध गांजा, 710 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है. यह खुलासा ग्रेटर नोएडा में विदेशी नागरिकों द्वारा रेव पार्टी आयोजित कर बवाल के बाद हुआ है.

कोतवाली थाना दादरी पुलिस ने ग्राम मथुरापुर स्थित ओमिक्रॉन-1 सोसायटी के फ्लैट बी-40 में छापेमारी कर चार नाइजीरियन पुरुष और चार महिला नाइजीरियन के साथ एक भारतीय युवक को नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है.

विशाल पांडेय ने बताया कि सूचना पर एसीपी दादरी और दादरी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सभी को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में इन लोगों ने इस पार्टी को अवैध रूप से आयोजित करने की बात स्वीकार की. इनके खिलाफ उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनके पासपोर्ट और वीजा की भी जांच की जा रही है. साभार एलआर।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने