जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र बक्शा के लखनीपुर गांव में 22 वर्षीय स्नातक का छात्र ने मड़हा में रस्सी के सहारे फाँसी लगाकर जान दे दिया। सूचना पर पहुँचे उपनिरीक्षक द्वारिका यादव ने पहुँच शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। उक्त गांव निवासी ओमप्रकाश बिंद का पुत्र अजय बिंद स्नातक की पढ़ाई के साथ सेना में भर्ती के लिए प्रयासरत था।
रोज की तरह युवक अजय 11 बजे खाना पीना खाकर मड़हा में सोने चला गया। अजय का छोटा भाई विजय बिंद मड़हा से भाई के न निकलने पर सुबह मड़हा में गया तो भाई को बॉस के सहारे रस्सी से लटकते देख जोर से चिल्लाया। शोर सुनकर पहुँचे आसपास के लोग व पिता की मौजूदगी में शव नीचे उतरवाया गया।
मृतक युवक की मां करीब 8 साल पहले मृत हो चुकी है। परिवार में सिर्फ पिता ओमप्रकाश व पुत्र अजय व विजय ही घर पर रहतें थे। होनहार पुत्र की मौत से पिता का रो रोकर बुरा हाल है।
![]() |
अजय बिंद , फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें