सभी सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव , जानें अब कब खुलेंगे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय

सभी सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव , जानें अब कब खुलेंगे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शासनादेश जारी कर जानकारी दी गई।

जानकारी के मुताबिक, बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अब सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे। बता दें कि गर्मी की वजह से विद्यालय अभी तक सुबह 7.30 से 12.30 तक संचालित हो रहे थे। वहीं, शिक्षकों को डेढ़ बजे तक स्कूल में रहने के निर्देश थे।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी यह आदेश 26 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक लागू रहेगा। इसके बाद 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक विद्यालयों का संचालन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 तीन बजे तक होगा।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने