शिक्षक के साथ छात्रा की तस्वीर सोशल साइट्स पर वायरल, हो सकती हैं कार्रवाई

शिक्षक के साथ छात्रा की तस्वीर सोशल साइट्स पर वायरल, हो सकती हैं कार्रवाई

देवरिया । जिले में शिक्षक के साथ एक छात्रा की तस्वीर वायरल हो रही है। मामला लार थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज का है। जैसे ही तस्वीर सोशल साइट्स पर वायरल हुई लोगों ने तरह तरह की चर्चा शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि वायरल तस्वीर सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज के गणित शिक्षक और 12वीं की छात्रा का है। कॉलेज के प्रधानाचार्य से पूछा तो नाम न छापने की शर्त पर बातचीत को तैयार हुए। प्रधानाचार्य ने कहा कि फोन पर किसी ने ऐसी तस्वीर के बारे में बताया है।

कल कॉलेज खुलने पर कमेटी गठित कर शिक्षक से इस बारे में उनका पक्ष जाना जाएगा। फिर सेवा नियमावली और आचरण के संबन्ध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

थानाध्यक्ष लार नवीन सिंह ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी तस्वीर के बारे में जानकारी नहीं है। न ही कोई तहरीर मिली है। अगर कोई तहरीर मिलती है, तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की आयेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय से जब इस बाबत बात करने की कोशिश हुई तो उनका फोन नहीं उठा।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने