आजमगढ़ । यूपी जेल विभाग ने आजमगढ़ के जेलर रवींद्र सरोज, डिप्टी जेलर श्रीधर यादव और दो जेल वार्डन अजय वर्मा और आशुतोष सिंह को किया निलंबित।
निलंबित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई शुरू। जेल महानिदेशक आनंद कुमार ने बताया कि 26 जुलाई को आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य की छापेमारी के दौरान जेल की बैरक से 12 मोबाइल फोन, चार्जर और कई आपत्तिजनक सामान किया गया था बरामद।
डीएम और एसएसपी द्वारा मंगलवार को जिला जेल में मारे गए छापे में मोबाइल एवं अन्य अवैध वस्तुएं बरामद होने के मामले में चारों अधिकारियों को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर की गई यह कार्रवाई।
बताते चलें की डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के एक बड़े दल और भारी पुलिस बल के साथ आजमगढ़ जिला जेल में मारा था छापा।
पुलिस द्वारा डीएम एवम एसएसपी दोनों अधिकारियों की निगरानी में कैदियों के बैरक और सामान की हुई थी जांच।
तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल फोन, चार्जर और नशीला पदार्थ किया गया था बरामद।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें