एक ऐसा झरना जो नीचे के बजाय ऊपर की ओर बहता है,दूर-दूर से लोग आते हैं देखने ये अजूबा

एक ऐसा झरना जो नीचे के बजाय ऊपर की ओर बहता है,दूर-दूर से लोग आते हैं देखने ये अजूबा

पुणे । धरती पर आज भी ऐसी कई रहस्यमय जगहें हैं, जो इंसान के लिए पहेली बनी हुई हैं. इन पर कितनी भी खोज की जाए ये विज्ञान को भी उलझाए रखती हैं. हमारे देश में भी एक ऐसी जगह है, जो न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण के नियम  को चुनौती देने वाली है. ये जगह है महाराष्ट्र के नानेघाट का उल्टा झरना, जिसका पानी नीचे आने के बजाय ऊपर  की ओर चला जाता है.

ये अजीबोगरीब जगह नानेघाट पुणे में जुन्नार के पास महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट में स्थित है. मुंबई से लगभग तीन घंटे की दूरी पर मौजूद ये घाट उल्टे झरने यानि रिवर्स वॉटरफॉल के लिए ही दुनिया भर में मशहूर है. इस जगह की सुंदरता मॉनसून सीज़न में देखने लायक होती है. इस वक्त पानी ज्यादा होता है और जब झरने से पानी उड़कर ऊपर जाता हुआ दिखता है, तो बिल्कुल अलग किस्म का अनुभव होता है.

खुद में अजूबा है उल्टा बहने वाला झरना

आमतौर पर हमने यही पढ़ा है कि ऊपर से कोई भी चीज़ गिरे तो नीचे ही आती है. झरनों का पानी भी ऐसा ही होता है, लेकिन नानेघाट के झरने के अपने अलग ही नियम है. झरना घाट की ऊंचाई से नीचे गिरने के बजाय ऊपर आ जाता है. इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है, जिसे अब तक 57 हज़ार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.  वायरल हो रहे वीडियो में झरने के पानी को नीचे से बजाय ऊपर उड़ता हुआ देखा जा सकता है.

आखिर क्यों ऊपर चला जाता है पानी ?

अपने ट्वीट में उन्होंने बताया है कि जब हवा की रफ्तार का मैग्नीट्यूड गुरुत्वाकर्षण शक्ति के बराबर या ज्यादा होता है, तो ऐसा होता है. वैज्ञानिकों ने इस झरने के बारे में कहा है कि यहां हवा बेहद तेज़ चलती है, यही वजह है कि हवाओं का बल गुरुत्वाकर्षण से ज्यादा हो जाता है और नीचे गिर रहे वॉटरफॉल का पानी ऊपर की ओर उड़ जाता है. फिलहाल नानेघाट में लोग इस नज़ारे का लुत्फ लेने मॉनसून सीज़न में खूब पहुंचते हैं. वीडियो को देखने के बाद भी लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस जगह के बारे में जानकारी मांगी है. साभार न्यूज18।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने