शिकायत का समाधान करने गए एसडीएम ने बिना पक्ष सुने ही ग्रामीणों को जड़ा थप्पड़, देखे वायरल वीडियो

शिकायत का समाधान करने गए एसडीएम ने बिना पक्ष सुने ही ग्रामीणों को जड़ा थप्पड़, देखे वायरल वीडियो

अंबेडकरनगर । एसडीएम जलालपुर के द्वारा ग्रामीणों थप्पड़ जड़ने और मिस्त्री पर डंडे बरसाने का वीडियो सामने आया है। यह वाकया वहीं पर मौजूद किसी ग्रामीण के द्वारा फोन में रिकॉर्ड कर लिया गया।

इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना रसूलपुर बाकरगंज की है जो की कई दिन पुरानी बताई जा रही है।

बिना पक्ष सुने ही थप्पड़ बरसाने लगे एसडीएम

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद अब्बास पुरानी आबादी में भूमि होने का दावा करते हुए निर्माण करवा रहे थे। इस पर विपक्षी हसन असगर ने आपत्ति जताई और एसडीएम से शिकायत कर दी। विवाद सुलझाने के लिए एसडीएम गांव पहुंचे। यहां पहुंचते ही एसडीएम ने बिना किसी का पक्ष सुने ग्रामीणों के बीच थप्पड़ और लाठी बरसाना शुरू कर दिया। एसडीएम के आने की सूचना पर वहां मौजूद भीड़ में से ही किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी के साथ लोग एसडीएम के इस कृत्य की आलोचना कर रहे हैं।
नजर पड़ते ही बंद करवा दी रिकॉर्डिंग

एसडीएम ने पहुंचते ही पूछा क्या बनवा रहे हो और एक थप्पड़ जड़ दिया। कहा क्यों इमामबाड़ा बनवा रहे हो। अब्बास ने कहा हम नहीं बनवा रहे हैं। हम तो गांव में अपनी आबादी में निर्माण करवा रहे हैं। इसके बाद एसडीएम ने सुरक्षाकर्मी से डंडा मांगा और मिस्त्री को बुलवाया। उससे सवाल किया कि इमामबाड़ा कौन बनवा रहा है। मिस्त्री ने बताया तालिब भाई। इसके बाद एसडीएम ने तालिब की जानकारी मांगी और जैसे ही मिस्त्री ने बताया कि वह लखनऊ में है तो उस पर डंडा फटकार दिया। एसडीएम ने कहा कि तुम यहां काम कर रहे हो और बता रहे हो मालिक लखनऊ और दिल्ली में है। इस बीच अन्य लोगों से भी वहां पर बातचीत की गई। इसके बाद एसडीएम की नजर वीडियो रिकॉर्डिंग पर पड़ गई औऱ उसको बंद करवा दिया गया। साभार एएनएन।
देखे विडीयो 👇
https://twitter.com/Himanshu__S/status/1545715495311376384?t=ecu8y7b-te8JL8TDRBUxiA&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने