अजब गजब । दुनियाभर में सांपों की हजारों प्रजातियां पाई जाती है. जिसमें सबसे जहरीला सांप कोबरा होता है जिसका जहर इतनी तेजी से फैलता है कि इंसान चंद घंटों में ही मौत के आगोश में पहुंच जाता है.
वहीं एनाकोंडा और अजगर दुनिया के सबसे विशालकाय सांप होते हैं जो किसी को भी जिंदा नगल जाते हैं. आज सोशल मीडिया में हमें एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला. जिसे देखकर यकीनन आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो को एनीमल वर्ल्ड नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.
जिसे अब तक 1500 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 60 लाइक्स और कई रिट्वीट भी मिल चुके हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी स्थान पर एक अजगर पड़ा हुआ है. वह इतना विशाल है कि देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. अजगर के पास एक हिरण भी पड़ा हुआ है ऐसा लग रहा है कि हिरण मच चुका है और उसके पास ही कुछ लोग भी खड़े हुए हैं.
तभी अजगर धीरे-धीरे खिसकने लगता है और अचानक से हिरण की ओर मुड़ जाता है. अजगर पहले तो हिरण के मुंह के पास अपना फन लाता है और धीरे से उसे निगलने की कोशिश करता है. उसके बाद अजगर एक ही झटके में हिरण को निगल जाता है. देखते ही देखते अजगर हिरण को निगल जाता है और उसके बाद वहां मौजूद लोग अजगर की पीठ पर धीरे-धीरे सहलाने लगते हैं जिससे वह हिरण को आराम से अपने पेट में लेकर हजम कर जाए.
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि पहले अजगर ने हिरण पर हमला किया होगा और उसे निगल लिया होगा. जिससे हिरण की मौत हो गई होगी. उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने अजगर से हिरण को बचाने की कोशिश की होगी. जिससे अजगर ने हिरण को छोड़ दिया होगा. जब लोगों को पता चला होगा कि हिरण मर चुका है तो उन्होंने फिर से अजगर को हिरण को निगलने के लिए छोड़ दिया होगा. लेकिन इस बात का हम सिर्फ अनुमान लगा सकते हैं इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आखिर हुआ क्या. साभार सीएन।
देखें वीडियो 👇
https://twitter.com/Animal_WorId/status/1546385566358544385?s=20&t=u5iJ_m7OATU0jW-hoPKFkA
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें