गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के बलुआ टपे शाहपुर में एक युवक ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर जान दे दी। मृतक अपने भाइयों में सबसे छोटा था। अन्य तीन भाइयों में बड़े भाई की पहले ही मौत हो गई थी। मृतक ने कुछ समय पहले ही दूसरी शादी की थी। लेकिन, उसके साथ आए दिन विवाद हो रहा था। वहीं, युवक अपने सगे भाइयों के साथ न रहकर चचेरे भाई के साथ रहता था।
भांवरकोल क्षेत्र के बलुआ टपे शाहपुर के रहने वाले वीरेंद्र की शादी एक साल पहले अपने चचेरे भाई हरेराम की ससुराल में हुई थी। दो महीने बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। पहली पत्नी के जाने के बाद 9 जुलाई को युवक ने नोनहरा क्षेत्र के प्यारेपुर गांव की रहने खुशबू से शादी की थी। दूसरी शादी के बाद भी वह चचेरे भाई हरेराम के परिवार के साथ ही रहने लगा। इसी को लेकर दोनों के बीच काफी विवाद रहता था।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
वीरेंद्र के तीन और भाई गोरख राम, कुबेर राम और कुंदन राम में से गोरख राम की पहले ही मौत हो चुकी है। बुधवार को वीरेंद्र का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद उसने जहर खा लिया। युवक की हालत बिगड़ती देखकर परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे इसी बीच उसकी मौत हो गई। बुधवार को पुलिस ने शव को कब्जे म़े लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, युवक की मौत के बाद पत्नी अपनी सास के नाम पर बने घर में रहने चली गई। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें