वाराणसी । वाराणसी के सिंधोरा थाने में प्रेम प्रसंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घर से भागने के बाद पुलिस द्वारा पकड़े जाने के पर थाने में जब प्रेमी और प्रेमिका के परिजन पहुंचे तो उनके सामने दोनों शादी करने की जिद पर अड़ गए।
देर तक दोनों पक्षों के लोग उन्हें समझाए लेकिन प्रेमी युगल एक दूसरे के साथ ही जीने मरने की बात कहते रहे। बाद में प्रेम के आगे दोनों परिवारों को झुकना पड़ा और थाना परिसर में ही दोनों की शादी कराई गई। शादी के बाद दोनों पक्ष के लोग मिठाई भी खाए और नव दंपति को आशीर्वाद भी दिए। इस बात की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर चल रही है।
एक सप्ताह पूर्व हुए थे फरार
सिंधोरा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव का रहने वाला अमन कुमार अपने घर से बाजार आते जाते हुए मरूई गांव की रहने वाली सरिता प्रजापति से प्रेम कर बैठा। दोनों काफी दिनों तक घरवालों और समाज के चोरी छुपे एक दूसरे से मिलते रहे। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने की ठान ली। पुलिस की पूछताछ में प्रेमी युगल ने बताया कि दोनों बालिग हैं लेकिन अलग-अलग बिरादरी के हैं जिसके चलते उनकी शादी के लिए परिजन राजी नहीं होते, ऐसे में दोनों ने घर से भाग कर शादी करने की योजना बनाई। एक सप्ताह पूर्व दोनों घर से भाग गए। युवती के परिजन उसकी काफी खोजबीन किए लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
लड़की पक्ष ने दर्ज कराया था मुकदमा
घर से गायब युवती के बारे में जब कहीं जानकारी नहीं मिली तो युवती के परिवार के लोगों ने सिंधोरा थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस युवती की खोजबीन में जुट गई। पुलिस ने गुरुवार को युवती और युवक को पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाने लगे। उसके बाद सिंधोरा थानाध्यक्ष ने वैद्यनाथ सिंह ने दोनों के परिजनों को सूचना दिया। परिजनों के आने के बाद भी प्रेमी युगल शादी की जिद पर अड़े रहे। दोनों के परिजनों ने काफी समझाया लेकिन वे बात नहीं माने। हालांकि बाद में लड़की पक्ष के लोग तैयार हो गए लेकिन लड़के के परिजना नाराजगी जताते रहे। थानाध्यक्ष ने कहा कि लड़की पक्ष द्वारा मुकदमा लिखवाया गया है और कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की बात सुनने के बाद लड़के के परिजन भी शादी के लिए तैयार हो गए। उसके बाद दोनों की थाना परिसर में ही शादी करवाई गई। शादी के बाद परिजनों संग दोनों घर चले गए। साभार वन इंडिया।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें