जौनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के पर्यवेक्षण अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र.नि. मडियाहूँ श्री किशोर कुमार चौबे के कुशल नेतृत्व मे मु.अ.सं. 263/2022 धारा 304 भा.द.वि. थाना मडियाहूँ, जौनपुर से संबंधित अभियुक्तगण 1. पट्टर पुत्र स्व. गरीब नि. भवानीपुर थाना मडियाहँ, जौनपुर, 2. गीता देवी पत्नी पट्टर निवासी ग्राम भवानीपुर थाना मडियाहूँ, जौनपुर 2. सोनी देवी पुत्री पट्टार निवासी ग्राम भवानीपुर थाना मडियाहूँ, जौनपुर को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण उपरोक्त को बहद ग्राम भुभुआर गेट के पास मछलीशहर रोड़ से आज दिनांक 17.08.2022 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. पट्टर पुत्र स्व. गरीब नि. भवानीपुर थाना मडियाहँ, जौनपुर
2. गीता देवी पत्नी पट्टर निवासी ग्राम भवानीपुर थाना मडियाहूँ, जौनपुर
3. सोनी देवी पुत्री पट्टार निवासी ग्राम भवानीपुर थाना मडियाहूँ, जौनपुर
बरामदगी
घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद लोहे की पाईप एवं एक अदद बाँस की लाठी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ.नि. शिव भंजन प्रसाद थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर
2. हे0का0 धर्मेन्द्र दूबे थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर
3. का. भाष्करानन्द थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर
4. म.का. हीना पाल थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर
5. म.का. अंकिता कुमारी थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर।
![]() |
दो महिला सहित पकड़े गए तीनों अभियुक्त |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें