भारत के 100 प्रतिभाओं में जौनपुर के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ हरेंद्र देव सिंह के सराहनीय कार्य आइकन्स ऑफ इंडिया मैगजीन में प्रकाशित

भारत के 100 प्रतिभाओं में जौनपुर के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ हरेंद्र देव सिंह के सराहनीय कार्य आइकन्स ऑफ इंडिया मैगजीन में प्रकाशित

जौनपुर । इंडिया टुडे के अभिन्न अंगो में से एक आइकन्स ऑफ इंडिया मैगजीन जो वर्ष में एक बार संपूर्ण भारत के मात्र 100 लोगों के प्रतिभाओं एवं उनकी उपलब्धियों को देखते हुए अपने मुख्य पृष्ठ पर जगह देती है।

फाइल फोटो 

वर्ष 2022 की अंक में जनपद के ख्याति लब्ध कार्डियोलॉजिस्ट हरेंद्र देव सिंह को उनकी उपलब्धियों व संघर्षों की बदौलत इंडिया टुडे ने सम्मानसहित अपनी मुख्यपृष्ठ पर जगह दी और उनके पारदर्शी विचाराधारा का वर्णन किया है। आज उनके द्वारा प्रतिपादित पिछले 20 सालों से रोगियों की बीमारियों के प्रति जागरूकता एवं  चिकित्सकीय क्षेत्र मे खास कर कार्डियोलॉजी में जनपद में मुहैया कराए गए साधन अपने में नायाबता और उच्चस्तरीय  साधन एवं उनकी मधुमेह उच्च रक्त चाप हृयाघात मधु मेह के प्रति जागरूकता  के प्रति प्रतिबद्धता एवं योगदान एवं विभिन्न तरीकों से मरीजों के लाभ के उपक्रम निशुल्क  पैसमेकर इंप्लाट एवं एंजीग्राफी ,इकोकार्डियोoग्राफी ,अखंड हार्ट दरबार, विश्व ह्रदय दिवस उच्च रक्तचाप दिवस विश्व मधु मेह दिवस , निशुल्क ऑक्सीजन स्टेशन कोरोना महामारी के  दौरान तथा ढेर सारे प्रयोजन सामाजिक स्वाथ्य लाभ के लिए इस कार्य को सराहना की है डाक्टर हरेंद्र देव सिंह ने इंडिया टुडे ग्रुप को इस प्रकाशन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने