अलीगढ़ । जिले के थाना जवां स्थित एक गांव का है. पीड़िता 11वीं की छात्रा की मां का कहना है कि आरोपी शिक्षक ने पूर्व में भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था और इसका वीडियो बना लिया था. किशोरी की मां ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी कक्षा 11 में पढ़ती है. नवंबर 2021 में बेटी खेत पर गई थी. वहां पर आरोपी ओमप्रकाश किशोरी से मिला. वह सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है. परीक्षा पास करवाने का झांसा देकर शिक्षक 24 जुलाई को किशोरी को खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने दुष्कर्म की वीडियो भी बना लिया. इसके बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह बार-बार दुष्कर्म करता रहा.
पीड़िता की मां ने बताया कि किशोरी शौच के लिए गई थी. ओमप्रकाश ने रास्ते में रोककर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके अलावा आरोपी सुनील व गिरेंद्र ने भी किशोरी से दुष्कर्म किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. थाना प्रभारी अरविंद कुमार राठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. साभार एलआर।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें