एसपी ने मेहनाजपुर सहित 12 निरीक्षक/उपनिरीक्षको का किया स्थानान्तरण

एसपी ने मेहनाजपुर सहित 12 निरीक्षक/उपनिरीक्षको का किया स्थानान्तरण

आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा कुल 12 निरीक्षक/उपनिरीक्षको का स्थानान्तरण किया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है।

1.प्रभारी निरीक्षक देवगांव शशिमौली पांडेय को विवेचना में लापरवाही व गिरफ्तारी न करने के कारण पुलिस लाइन्स स्थानांतरित किया गया।
2.प्रभारी निरीक्षक अहरौला राजेंद्र कुमार सिंह को जनसुनवाई में शिथिलता एवं थाना परिसर में साफ-सफाई के सम्बन्ध में शासन के निर्देशों का पालन न करने पर पुलिस लाइन्स स्थानांतरित किया गया।
3.प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया रूद्रभान पाण्डेय को चोरी की घटनाओं का अनावरण करने में लापरवाही के कारण क्राइम ब्रान्च स्थानांतरित किया गया।

शेष 09 निरीक्षक/उपनिरीक्षकों का सामान्यतः स्थानांतरण किया गया। जिसमें
4.मुबारकपुर प्रभारी निरीक्षक रहे योगेंद्र बहादुर सिंह को अहरौला का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह से 5.एसओ दीदारगंज रहे कौशल पाठक को रौनापार, 6.प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर रहे राजकुमार सिंह को मुबारकपुर थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया। इसी तरह से 7.प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर रहे नदीम अहमद फरीदी को अतरौलिया का प्रभारी बनाया गया है। 8.प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर राम उजागिर को मेहनाजपुर थाना और 9.अहरौला थाने के वरिष्ठ उप-निरीक्षक रमेश कुमार को तहबरपुर थाने की कमान सौंपी गयी है। जबकि 10.रौनापार थाना प्रभारी रहे अखिलेश चंद्र पांडेय को एसओ कंधरापुर बनाया गया है। 11.स्वाट टीम द्वितीय प्रभारी रहे गजानन्द चौबे को थाना देवगांव का प्रभारी बनाया गया तथा 12.मीडिया सेल/सीटीसी सेल रहें प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को दीदारगंज का प्रभारी बनाया गया है।

एसपी, अनुराग आर्य 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने