कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी ने 13 पुलिसकर्मियों का किया स्थानांतरण

कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी ने 13 पुलिसकर्मियों का किया स्थानांतरण

आजमगढ़ । जिले में कानून-व्यवस्था की बेहतरी के लिए 13 पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए हैं। इससे पूर्व भी जिले के एसपी अनुराग आर्य ने 28 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया था, जबकि एक दिन पूर्व एक ही स्थान पर चार वर्षों से जमे पुलिस कर्मियों का स्थान परिवर्तित किया गया था। इसका मुख्य मकसद जिले में कानून-व्यवस्था को बेहतर करना है।

इन पुलिस कर्मियों के किए गए स्थानांतरण
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने कोतवाली में तैनात महेन्द्र कुमार शुक्ला को सिधारी थाने, निजामाबाद थाने में तैनात अशोक दत्त त्रिपाठी को निजामाबाद में ही प्रमोट किया है। इसके साथ ही यशवंत सिंह को अतरौलिया थाने में प्रमोट किया गया। जबकि क्राइम ब्रांच में तैनात रूद्रभान पांडेय को देवगांव थाने में तैनाती दी गई है। बरदह थाने में तैनात शमशेर यादव बरदह थाने में ही प्रमोट किया गया है। जीयनपुर में तैनात राजेश कुमार को कोतवाली, मुबारकपुर में तैनात वेंकटेश तिवारी का गैर जनपद स्थानांतरण किया गया है। सरायमीर में तैनात संजय कुमार सिंह को थाना फूलपुर, अनुराग कुमार को फूलपुर से दीदारगंज, सूर्यवंश यादव को पुलिस लाइन से मेंहनाजपुर, राजेन्द्र प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन से स्वाट द्वितीय का प्रभारी, राकेश कुमार सिंह को मेंहनाजपुर से मुबारकपुर, अभयराज मिश्र को देवगांव से पुलिस लाइन भेजा गया है। इसके साथ पुलिस लाइन में तैनात ब्रहमदीन पांडेय को प्रभारी मीडिया सेल और पुलिस लाइन में ही तैनात ज्ञानचंद्र शुक्ला को बलरामपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। साभार डीबी।

अनुराग आर्य,पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने