25 हजार के इनामी गैंगेस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बिना नंबर की बाइक से घूम रहा था आरोपी

25 हजार के इनामी गैंगेस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बिना नंबर की बाइक से घूम रहा था आरोपी

आजमगढ़ । जनपद पुलिस ने 25 हजार के इनामी गैंगेस्टर को गिरफ्तार किया है।

13 अप्रैल को बिलरियागंज के इंस्पेक्टर विजय प्रकाश मौर्य ने अभियुक्त नदीम पुत्र अकरम निवासी देवापार सहित पांच के विरूद्ध यूपी गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में बिलरियागंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले की विवेचना जीयनपुर थाने के प्रभारी यादवेन्द्र पांडेय द्वारा की जा रही थी। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने अभियुक्त नदीम की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी।

बिना नंबर की बाइक से घूम रहा था आरोपी
मामले की विवेचना कर रहे जीयनपुर थाने के इंस्पेक्टर यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि आरोपी बिना नंबर की बाइक से घूम रहा था। आरोपी की तलाश में लगी पुलिस ने खालिसपुर मोड़ के पास से अभियुक्त को हिरासत में लिया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। आरोपी के ऊपर हत्या के प्रयास, गोवध निवारण, गैंगेस्टर अधिनियम सहित कई संगीन मामलों के आठ मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं। आरोपी की काफी दिनों से पुलिस तलाश भी कर रही है। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।

पकड़ा गया इनामी गैंगस्टर

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने