एक साथ डेंगू के 26 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

एक साथ डेंगू के 26 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

जौनपुर । जौनपुर में डेंगू के 26 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि विभाग ने अब तक 11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है।

अन्य मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए जिले भर में अभियान को तेज कर दिया गया है। उपचार और बचाव को लेकर के जौनपुर की जनता को जागरूक किया जा रहा है।

जलजमाव और कूलर में भरे पानी लार्वा के पनपने के लिए अनुकूल परिस्थिति पैदा करते हैं। इसी का असर यह है कि बदलापुर क्षेत्र में 26 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। हालांकि स्वास्थ विभाग द्वारा अभी तक 11 लोगों की रिपोर्ट के आधार पर उनमें डेंगू की पुष्टि की गई है। कई मरीजों की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है।

डेंगू के रोकथाम और बचाव के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा अभियान तेज कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक कोतवाली के इंस्पेक्टर और 19 सिपाही डेंगू की चपेट में हैं।जनता नगर के कई शहरी इलाकों में भी डेंगू के प्रकोप की आशंका है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के दौरान डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा पश्चिमी सरकारी कॉलोनी के 18 गांवों में पाए गए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कई कॉलोनियों में अपने अभियान को तेज कर दिया है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह ने बताया है कि बदलापुर क्षेत्र में 11 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

अभी सभी लोगों की रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई है। एहतियात के तौर पर सभी लोगों का उपचार कराया जा रहा है। मानसून में हुई बारिश के बाद कई जगह पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वही उमस और मौसम में लगने के कारण कई घरों के कूलर नहीं चल रहे हैं। कूलर में पानी भरा छोड़ दिया गया है।साभार टीएम।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने