आजमगढ़ के 38 वें कमिश्नर के रूप में मनीष चौहान ने कार्यभार किया ग्रहण,

आजमगढ़ के 38 वें कमिश्नर के रूप में मनीष चौहान ने कार्यभार किया ग्रहण,

आजमगढ़ । आजमगढ़ के 38 वें कमिश्नर के रूप में मनीष चौहान ने आज कार्यभार ग्रहण किया। आजमगढ़ के कमिश्नर रहे विजय विश्वास पंत को शासन ने प्रयागराज का कमिश्नर बना दिया था। सोमवार शाम को मनीष चौहान ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। मूल रूप से जोधपुर (राजस्थान) निवासी मनीष चौहान 2000 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग के पद पर कार्यरत थे, जबकि वह पूर्व में जनपद आज़मगढ़, गाजीपुर, हमीरपुर, जालोन, इटावा, हरदोई, अलीगढ़, बरेली, लखीमपुर खीरी एवं झांसी में जिलाधिकारी के पद पर तथा मुख्यमन्त्री के कार्यालय में सचिव के पद कार्यरत रहे हैं।

स्वागत करते डीएम

10 वर्ष पूर्व रहे हैं आजमगढ़ के डीएम
कमिश्नर मनीष चौहान ने कहा कि आजमगढ़ जिले से पहले से परिचित हूं। 10 वर्ष पहले यहां जिलाधिकारी के रूप में काम किया है। इसलिए मण्डल के अन्तर्गत आने वाले जनपदों की समस्याओं को भलीभांति जानते हैं। कमिश्नर ने कहा कि समस्याओं का समयबद्ध रूप से निराकरण कराना, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ कराना उनकी प्राथमिकता है। इसके साथ ही सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है उनका सही से क्रियान्वयन कराया जाएगा, जिससे आम जनता को राहत मिले। जो भी योजनाएं चल रही हैं वह पूरी तरह से पारदर्शी हों और योजनाओं का ईमानदारी से क्रियान्वयन हो।

डीएम ने किया स्वागत
आजमगढ़ के कमिश्नर मनीष चौहान का जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने सर्किट हाउस पहुंचकर स्वागत किया। जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने औपचारिक रूप से कमिश्नर का पदभार हस्तांतरित किया।

मंडलायुक्त मनीष चौहान ने किया कार्यभार ग्रहण

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने