विषधर के काटने से नव विवाहिता की मौत, महज 3 महीने पहले हुई थी शादी

विषधर के काटने से नव विवाहिता की मौत, महज 3 महीने पहले हुई थी शादी

जौनपुर । जलालपुर कोलाहलगंज में शनिवार की रात पति से मोबाइल फोन पर बात कर रही नवविवाहिता की मायके में सर्प दंश से मौत हो गई। इसकी खबर सुनते ही पति दिल्ली से रवाना हो गया।

परिवार के लोगों के मुताबिक मृतका के पति के आने के बाद अंत्येष्टि की जाएगी।

सरायख्वाजा के जलालपुर कोलाहलगंज गांव निवासी राम आसरे की बेटी गुड़िया (23) की शादी इसी साल 15 मई को आजमगढ़ जिले के बरदह थाना के लसड़ा गांव निवासी दीपक गौतम के साथ हुई थी। दीपक गौतम रोजी-रोटी कमाने की गरज से दिल्ली रहता है। गुड़िया कुछ दिनों पूर्व मायके आई थी।

बताते हैं कि वह रात में उसके मोबाइल फोन पर पति ने काल कर दिया। वह मां को बताकर बातें करती हुई घर जाने लगी। रास्ते में पैर से सर्प दब गया, जिसने उसके पैर में डस लिया। इससे उसने पति को और घर पहुंचकर इसकी जानकारी दी। हालत काफी बिगड़ जाने पर जिला अस्पताल लेकर रवाना हुए। लेकिन, जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

जिला अस्पताल में डाक्टरों के मृत घोषित करने के बाद परिजन लेकर घर चले गए। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने