मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली सिंगर फरमानी नाज इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं
दरअसल, फरमानी का एक गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। सावन में भगवान भोलेनाथ पर फरमानी द्वारा गाए गाने 'हर हर शंभू' को लेकर उलेमा बेहर नाराज हैं। देवबंद के कई उलेमाओं ने इसे शरीयत के खिलाफ बताया है। आखिर कौन हैं फरमानी नाज और क्या है उनकी कहानी? आइए जानते हैं।
कौन हैं फरमानी नाज?
मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव की रहने वाली फरमानी नाज एक यूट्यूब सिंगर हैं। वे शादीशुदा हैं, लेकिन पति उन्हें छोड़ चुका है। दरअसल, नाज की शादी 25 मार्च, 2017 को मेरठ के छोटा हसनपुर गांव के रहने वाले इमरान से हुई थी। शादी के सालभर बाद ही ससुराल वालों ने फरमानी को तंग करना चालू कर दिया। इसी दौरान फरमानी नाज एक बेटे की मां बनीं।
इस वजह से फरमानी के पति ने छोड़ा :
फरमानी नाज का बेटा बचपन से ही बीमार रहने लगा। उसके गले में कुछ दिक्कत थी। इस पर फरमानी के ससुराल वाले उसे अपने मायके से पैसे मांगने का दबाव बनाने लगे। इसके बाद फरमानी के पति ने उसे छोड़ दिया और वो बेटे को लेकर अपने मायके मोहम्मदपुर माफी में आकर रहने लगी।
इस शख्स की मदद से मिली पहचान :
मायके लौटने के बाद फरमानी अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए गाना गाने लगी। गांव का ही रहने वाला एक शख्स वीडियो बनाने का काम करता था। जब उसने फरमानी का गाना सुना तो उसे साथ काम करने को बोला। इसके बाद उसने फरमानी की आवाज में एक गाना रिकॉर्ड किया और यूट्यूब पर डाल दिया। इस गाने को सुनकर लोग उन्हें पसंद करने लगे और धीरे-धीरे फरमानी को लोग जानने लगे।
गाने गाकर गुजारा करती हैं फरमानी :
फरमानी बताती हैं कि मैं बेहद गरीब परिवार से हूं। पति छोड़ चुका है। गाना गाकर ही मैं अब अपने परिवार का पेट पालती हूं। यूट्यूब पर हमारा कव्वाली और भक्ति का चैनल है, जहां मैं हर तरह के गाने गाती हूं। फरमानी के मुताबिक, मैंने कभी कोई गाना यह सोचकर नहीं गाया कि यह गाना किसी धर्म विशेष से जुड़ा तो नहीं है। हर-हर शंभू गाना हमारे स्टूडियो का है। इसे हमने सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए तैयार किया था।
इंडियन आइडल में भी जा चुकीं फरमानी :
फरमानी नाज की मां का कहना है कि मेरी बेटी का पति उसे छोड़ चुका है। ऐसे में वो अपने बच्चे का पेट पालने के लिए कुछ काम नहीं करे तो क्या करेगी। वो कव्वाली से लेकर भजन तक सबकुछ गाती है। फरमानी इंडियन आइडल में भी जा चुकी है लेकिन उसे बच्चे की तबीयत खराब होने की वजह से उसे बीच में ही अपना सफर छोड़ना पड़ा था। अब वो यूट्यूब पर ही अपने गाने अपलोड करती है। साभार एएनएन।
देखे वीडियो 👇
https://youtu.be/JPHbHx_8tkA
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें