जौनपुर । प्रदेश सरकार अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इस क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर फर्जी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
छापेमारी में मानक के उलट चलाए जा रहे एक अस्पताल को सीज किया गया है. साथ ही 6 को नोटिस दिया है.
एडिशनल मजिस्ट्रेट ललित कुमार ने बताया कि सरकार और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश आया था. इसी को लेकर डीएम के आदेश पर बदलापुर में संचालित हो रहे 10 नर्सिंग होम को चेक किया गया है. जिसमें एक नर्सिंग होम को सीज किया गया है. इसके अलावा 6 अस्पतालों को नोटिस दिया गया है. साथ ही कुछ अस्पतालों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. यह भी चेक किया गया है कि नर्सिंग होम मानक के अनुरूप चल रहे हैं या नहीं. साथ ही जनता को सरकार के द्वारा दी जा रहीं सुविधाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं.
एडिशनल मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह भी देखा जा रहा है कि इन अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों के पास चिकित्सीय सेवा देने के लिए डिग्री सही है या नहीं. वहीं अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध कराएं. मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है. अगर यह लोग सरकार की मंशा के अनुरूप काम करते नहीं पाए गए हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल जिले में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की रडार पर आ गए हैं. ऐसे में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. जिनमें इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. कुछ ऐसे भी अस्पताल हैं, जो छापेमारी की सूचना पर अस्पतालों-दुकानों में ताला जड़ कर फरार हो गए. इस छापेमारी के पूरे बाजार में हड़कंप मचा रहा. साभार जी मीडिया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें